खेल: राज ने दिलाई यूनिटी को जीत
Lucknow News - एमएलम मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। राज यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत

लखनऊ, संवाददाता। राज यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय एमएल मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में स्टैंडर्ड क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराकर पूरे अंक बटोरे। लाडर्स बालाजी स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टैंडर्ड टीम 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। भाष्कर ने आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 36 गेंदों में 46 रन बनाये। यूनिटी क्रिकेट अकादमी की ओर राज यादव ने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जवाब में यूनिटी अकादमी की टीम ने 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए और जीत दर्ज की।
प्रणव त्रिपाठी ने 52, हादी इमरान ने 30 और राज यादव ने 40 रन बनाये। अन्य मुकाबलों में जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ने द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को पांच विकेट, स्पोर्ट्स क्लब ने आर्यावर्त अकादमी को दो विकेट, एक्सर्स क्रिकेट क्लब ने पैरामाउंट क्रिकेट क्लब को 213 रन और सार स्पोर्ट्स ग्रुप ने एएस जिमखाना क्लब को 126 रनों के अंतर से हरा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।