Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUnion Minister Ramdas Athawale Criticizes Rahul Gandhi for Skipping Kumbh Mela

आकाश आएं हमारी पार्टी में, मिलेगा उचित सम्मान - आठवले

Lucknow News - केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी को महाकुम्भ में आने का सुझाव दिया और कहा कि उनकी अनुपस्थिति से हिंदू आस्था का अनादर हुआ है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की नकारात्मक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 March 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
आकाश आएं हमारी पार्टी में, मिलेगा उचित सम्मान - आठवले

- केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी को महाकुम्भ में आना चाहिए था, अखिलेश टिप्पणी न करें लखनऊ, विशेष संवाददाता

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने मंगलवार को आकाश आनंद को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। वह हमारी पार्टी में आते हैं तो उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा।

मंत्री ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के महाकुम्भ न आने को हिंदू आस्था का अनादर बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को महाकुम्भ में आकर स्नान करना चाहिए था। उन्होंने ऐसा न करके हिंदू आस्था का अनादर किया है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी महाकुम्भ को लेकर लगातार नकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। इससे सनातन आस्था को चोट पहुंच रही है। अखिलेश से मेरे अच्छे संबंध हैं लेकिन इधर वह कुछ बदल गए हैं।

यूपी में बढ़ रही आरपीआई

मंत्री ने कहा कि बीते सात साल में प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता के नेतृत्व में आरपीआई बढ़ रही है। प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी की कार्यकारिणी मजबूत है। आरपीआई प्रदेश 11 मुद्दों के साथ भविष्य में एक नए विजन के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे के दौरान मैंने आरपीआई से लोगों को जोड़ने के लिए 'गांव-गांव, पांव-पांव' अभियान की शुरुआत की गई थी। सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। अब तक भौतिक और सोशल मीडिया के माध्यम से 40 हजार लोग पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं। वर्ष 2025 में 10 लाख सक्रिय सदस्यों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न दलों से लोग आरपीआई में शामिल हो रहे हैं। मंगलवार को भी तमाम लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें