यूपीएस की कमियां दूर करने के नाम पर मांगा समर्थन
Lucknow News - लखनऊ में रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। 4 से 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर एक आम सभा का आयोजन हुआ। महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने एकल यूनियन की जरूरत पर जोर दिया और...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। 4, 5 व 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सवारी डिब्बा कारखाना आलमबाग के गेट पर कर्मचारियों की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामंत्री एआईआरएफ/एनआरएमयू शिवगोपाल मिश्रा मौजूद रहे। महामंत्री के स्वागत और सम्मान में माला और शाल भेंट किया गया।
शिव गोपाल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस चुनाव में एनआरएमयू को एकल यूनियन लाने की अपील की और कहा कि एकल यूनियन मान्यता में आती है तो रेल कर्मचारियों की सभी मांग जल्द से जल्द सरकार और रेलवे बोर्ड से लड़कर दिलवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनपीएस के लिए एक लंबे संघर्ष के बाद यूपीएस, जिसमें गारंटीड पेंशन, फैमिली पेंशन, महंगाई राहत भत्ता दिलवाने का कार्य किया गया है। अभी जो भी कमियां रह गई है उसको पूरा कराया जाएगा। एनआरएमयू विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रवीणा सिंह समेत यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।