Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUnder-17 National School Athletics Championship Begins in Lucknow

राष्ट्रीय विद्यालीय एथलेटिक्स 26 से, शिक्षा निदेशक ने तैयारियों का लिया जायजा

-स्पोर्ट कॉलेज में जुटेंगे प्रदेश भर के बच्चे, विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 06:13 PM
share Share

-स्पोर्ट कॉलेज में जुटेंगे प्रदेश भर के बच्चे, विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स अंडर 17 प्रतियोगिता 26 नवम्बर से कुर्सी रोड स्थित गुरुगोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में शुरू हो रही है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने स्पोर्ट कॉलेज पहुंचकर प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया। निदेशक ने कहा कि देश भर से आ रहे बच्चों के रहने, खाने से लेकर प्रतियोगिता के दौरान उनकी सुरक्षा पर ध्यान रखा जाए। उन्होंने पांच दिवसीय प्रतियोगिता के सभी प्रभारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये।

निदेशक ने देश के हर राज्य से आने वाली टीमों के आगमन से प्रस्थान तक की समस्त तैयारियों की समीक्षा की। आयोजन से जुड़े हुए प्रभारियों से सुझाव मांगे। ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतें। सर्दी से बचाव को ध्यान में रखते हुए उनके रहने और खाने की बेहतर व्यवस्था की जाए। ★प्रतियोगिता के आयोजक सचिव संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता 26 से 30 नवम्बर तक चलेगी। यूपी समेत दूसरे राज्यों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। बैठक में जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर,डीआईओएस राकेश कुमार व विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें