बवाना पटाखा फैक्ट्री की आग में जिले के दो नवयुवकों की मौत
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को लगी आग में जिले के एक ही गांव के दो बेटों की भी सांसें थम गईं। दो नौजवान युवकों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच...
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को लगी आग में जिले के एक ही गांव के दो बेटों की भी सांसें थम गईं। दो नौजवान युवकों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जब से युवकों की मौत की खबर आई है तब से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के चन्दनपुर गांव निवासी नीरज (19) पुत्र धीरेन्द्र यादव और अवनीश (20) पुत्र स्व. शिवनाथ यादव दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उसी पटाखा फैक्ट्री में काम करते थे जिसमें शनिवार की रात में आग लगी थी। दोनों युवकों की मौत आग में झुलस कर हो गई थी। उनकी लाश की पहचान नहीं हो पा रही थी। किसी तरह से दिल्ली पुलिस ने युवकों की जेब में पड़े किसी पहचान पत्र के जरिए रविवार को दोपहर में दोनों युवकों के घरों पर फोन कर जानकारी दी और लाश के शिनाख्त के लिए बुलाया। जानकारी मिलते ही नीरज की बुआ जो दिल्ली में ही रहती थीं मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्त की। सोमवार को दिल्ली पहुंची मां भानमती ने अवनीश की जली और छत विक्षत लाश को पहचाना। दोनों युवकों की मौत की पुष्टि होने के बाद से ही गांव में उनके घरों पर कोहराम मच गया।
दिल्ली में ही दोनों शवों का दाह संस्कार कर मंगलवार को परिजन गांव लौट आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।