छात्रा समेत दो से हड़पे रुपये
लखनऊ। संवाददाता साइबर जालसाजों ने छात्रा समेत दो लोगों से 53 हजार रुपये ऐंठ...
लखनऊ। संवाददाता
साइबर जालसाजों ने छात्रा समेत दो लोगों से 53 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने इन्दिरानगर और विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इन्दिरानगर मानस विहार निवासी रमेश सिंह के पास अन्जान नम्बर से फोन आया था। बात करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान विकास गोयल के तौर पर दी। रमेश के एक दोस्त का नाम भी विकास है। बातचीत के दौरान विकास ने रमेश से रुपयों की मदद करने को कहा। दोस्त को मुसीबत में फंसा देख रमेश ने बेटी साक्षी के फोन-पे एप से बताए गए खाते में 31 हजार रुपये भेज दिए। फिर विकास के नम्बर पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। साक्षी को ठग के फेर में फंसने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद इन्दिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।वहीं, अयोध्या निवासी सूरज कुमार यादव का यूनियन बैंक विराजखंड में अकाउंट है। उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर 22 हजार रुपये निकाले गए। जिसकी शिकायत सूरज ने विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।