Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTwo institutions fined 20 thousand for negligence in cleaning

सफाई में लापरवाही पर दो संस्थाओं पर 20 हजार जुर्माना

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Aug 2020 07:52 PM
share Share

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

सफाई में लारवाही व जगह-जगह गंदगी-कूड़े का ढेर मिलने पर नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ जुर्माना लगाने व सफाई कार्य से जुड़े जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने दो कार्यदायी संस्थाओं पर दस-दस हजार रुपए जुर्माना व चेतावनी तथा सफाई सुपरवाइजर को निलम्बित व सफाई निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की संस्तुति की है।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी मंगलवार को पेपरमिल कालोनी, निशातगंज, महानगर, अलीगंज, फैजुल्लागंज आदि इलाकों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। फैजुल्लागंज तृतीय स्थित केशवनगर में कई जगह खाली प्लाट में कूड़ा एकत्रित मिला। नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित सफाई निरीक्षक व सफाई सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्रवाई करने व कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। उधर अलीगंज स्थित इंदिरा पार्क के पास सर्विस लेन पर कूड़ा बिखरा हुआ था। यहां भी सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

कई जगह मिली कमियां

कुकरैल बंधा से भीखमपुरवा होते हुए पेपर मिल कालोनी मुख्य मार्ग के बायीं ओर नाला क्षतिग्रस्त मिला। निशातगंज पहली गली व महानगर स्थित रियल टुथ के पास अंदर गली में कूड़ा एकत्रित था। गोल मार्केट चौराहे से महानगर मंदिर मार्ग चलने पर निर्माणाधीन शोरूम व अन्य कई भवन की निर्माण सामग्री फुटपाथ पर रखी गयी थी। उनसे मलबा शुल्क जमा कराने का निर्देश दिया। महानगर कल्याण मण्डप के नजदीक सुलभ शौचालय के पास फ्रेन्ड्स मार्केट प्लेस में प्रतिबन्धित पॉलीथीन का उपयोग किया जा रहा था। पॉलीथीन को जब्त करते हुए जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया। मिड-लैण्ड हास्पिटल के सामने सड़क पटरी पर दूसरी ओर होटल संचालित मिला। फुटपाथ पर छोटा टैंक बनाया गया था जिसे तुड़वाने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अर्चना द्विवेदी, राकेश यादव व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें