हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत, 31 संक्रमित
Lucknow News - राजधानी में दो और लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली। अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 31 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए...
राजधानी में दो और लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली। अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 31 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
गोमतीनगर विजय खंड निवासी 45 वर्षीय पुरूष को कोरोना संक्रमण हुआ। वह एंटी करप्शन मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 25 जून से उन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार आ रहा था। वह आकस्मिक अवकाश पर थे। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक बुधवार तड़के गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। सुबह करीब आठ बजे इलाज के दौरान कोविड हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।
उधर, एंटी करप्शन दफ्तर को सैनेटाइजेशन के बाद 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोविड गाइडलाइंस का अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया। पुलिस विभाग के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। ठाकुरगंज निवासी 48 वर्षीय पुरुष केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। कोरोना वार्ड में मरीज का इलाज चल रहा था। बीती रात इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।
31 लोग कोरोना की चपेट में
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 484 नमूनों की जांच हुई। मंगलवार को 31 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। इनमें 10 महिला व 21 पुरुष शामिल हैं। मुंबई में तैनात प्रशासनिक अफसर के परिवार के दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। यह दोनों माल एवेन्यू में रहते हैं। दोनों को लोहिया संस्थान के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आलमबाग में वायरस पर काबू पाने में अफसर नाकाम साबित हो रहे हैं। दो और लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। इन्दिरानगर व गोमतीनगर में तीन-तीन लोग वायरस की जद में आए हैं। आईआईएम रोड स्थित कॉलोनी में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। विजयनगर और सआदतगंज में चार-चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। त्रिवेणीनगर, चिनहट, अलीगंज, महानगर, विकासनगर, चौक, कृष्णा नगर, तुलसीदास मार्ग, जफर खेड़ा, वृन्दावन योजना, राजाजीपुरम में एक-एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया है।
439 लोगों के नमूने लिए
सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 439 लोगों के नमूने लिए गए। इन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। नैपियर रोड, नगरिया ठाकुरगंज, शीशमहल, वजीरबाग, हुसैनाबाद, बालागंज, चैपटिया लखनऊ आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए 30 टीमों ने अभियान चलाया।
बुधवार लखनऊ कोरोना अपडेट
कुल मामले 961
मौत 19
स्वस्थ्य 611
उपचाराधीन 331
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।