सहकारी बैंकों की मजबूती के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम आज से
सहकारी बैंकों और प्राथमिक सहकारी समितियों (पैक्सों) को मजबूत और जन उपयोगी बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गुरुवार पांच मार्च को भारतीय अर्थव्यवस्था में नगरीय सहकारी बैंकों की...
सहकारी बैंकों और प्राथमिक सहकारी समितियों (पैक्सों) को मजबूत और जन उपयोगी बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गुरुवार पांच मार्च को भारतीय अर्थव्यवस्था में नगरीय सहकारी बैंकों की भूमिका विषयक संगोष्ठी रखी गई है। माल एवेन्यू स्थित होटल लेबुआ में इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार करेंगे।
सहकार भारती उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण सिंह जादौन ने बताया है कि गुरुवार को आयोजित गोष्ठी में भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे भी रहेंगे। छह मार्च को प्राथमिक कृषि एवं ऋण समितियां (पैक्स) की दिशा एवं दशा विषय पर संगोष्ठी चौधरी चरण सिंह सभागार सहकारिता भवन में होगी। आरबीआई के निदेशक सतीश मराठे मुख्य वक्ता होंगे। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, इफ्को के एमडी उदयशंकर अवस्थी तथा यूपी कोआपरेटिव बैंक के सभापति तेजवीर सिंह इस संगोष्ठी के विशेष अतिथि होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।