Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTwo-Day Jain Ritual Ceremony Held in Lucknow with Peace Offerings

उपनयन संस्कार कर बच्चों को शाकाहारी रहने की शपथ दिलायी

लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज स्थित स्वामी योगानंद बालिका विद्यालय मैदान में दो दिवसीय कॉलजई तीर्थंकर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 Oct 2024 06:29 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज स्थित स्वामी योगानंद बालिका विद्यालय मैदान में दो दिवसीय कॉलजई तीर्थंकर जिन अर्चना पूजा का आयोजन हुआ जिसमें 51 जोड़ियां शुद्ध वस्त्र पहनकर बैठें। इन सभी ने भगवान की शांति धारा करने के बाद अष्ट द्रव्य से अर्चना की।

जैन मुनि के चातुर्मास के दौरान विराजमान सुप्रभ सागर महाराज के सानिध्य में आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ घट यात्रा से हुआ जिसमें सभी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कालजई जिनेंद्र महाअर्चना विधान के प्रमुख पात्र में सौधर्म इंद्र का सौभाग्य सआदतगंज के वैभव, कुबेर इंद्र का सौभाग्य चौक के सिद्धार्थ जैन को मिला। महायज्ञ नायक सआदतगंज के विमल बाक्लीवाल व यज्ञ नायक शोभित काला, ध्वजा रोहन विमल बाक्लीवाल ने किया। उसके बाद सुप्रभ सागर ने आठ से 28 साल तक के अविवाहित बालक-बालिकाओं के उपनयन संस्कार कराए। सभी लोगों को मंत्रों से संस्कारित किया गया। युवा वर्ग को व्यसनों से दूर व शाकाहारी रहने का नियम दिलाया। विधान के समापन पर पूरे विश्व में शांति की भावना के लिए शांति महायज्ञ में लोगों ने आहुतियां दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें