डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, एक को आई चोट
मोहनलालगंज में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई। दोनों भाई, सौरभ और शनि, ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन शनि चोटिल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है,...
मोहनलालगंज में हरिकंशगढी के पास रविवार रात हुई घटना कार में दो भाई थे सवार
मोहनलालगंज, संवाददाता।
मोहनलालगंज में रविवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। देखते ही देखते कार में आग लग गई। आग देख हड़कंप मच गया। कार सवार दोनों भाइयों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। उधर, सीट बेल्ट न लगाने से एक भाई डैशबोर्ड में टकराने से चोटिल हो गया। एपेक्स ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। वहीं कार चला रहा भाई बाल-बाल बच गया।
भागूखेड़ा निवासी सौरभ यादव अपने भाई सनी के साथ रविवार रात सीएनजी बलेनो कार से रायबरेली की तरफ जा रहे थे। वह हरिकंशगढ़ी स्थित घर की रसोई के पास पहुंचे ही थे तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जब तक वह कुछ समझ पाते कार में आग लग गई। देखते ही देखते लपट निकलने लगी। किसी तरह दोनों भाई कार से उतरे। सूचना पर कुछ ही देर में मोहनलालगंज पुलिस और एक दमकल पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार काफी हद तक जल चुकी थी। एफएसओ पीजीआई मामचंद बडगूजर के मुताबिक आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
सीट बेल्ट न लगाने से एक भाई हुआ चोटिल
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि कार सौरभ चला रहे थे। उन्होंने सीट बेल्ट लगाई थी। वहीं बगल वाली सीट पर बैठे शनि ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। गाड़ी डिवाइडर से टकराई तो शनि उछलकर कार के डैश बोर्ड में जा भिड़ा। जिससे उसके सीने में चोट आ गई। एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
एक बार लगा कि जान नहीं बच पाएगी
सौरभ के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के बाद कार में तुरंत आग लग गई। उन्हें समझ में नहीं आया कि यह कैसे हो गया। एक बार लगा कि अब जान नहीं बच पाएगी। किसी तरह बेल्ट खोलकर वह बाहर आए। इसके बाद भाई शनि को बाहर निकाला। कुछ पल की देरी हो जाती वह दोनों भी आग की चपेट में आ जाते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।