इकाना स्टेडियम में बैठ कर काशी-कानपुर मैच पर सट्टा लगवाते दो गिरफ्तार
Lucknow News - इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के मैच के दौरान दो युवकों को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इवेंट ऑफिसर हितेश शुक्ल ने संदेह होने पर दोनों युवकों से पूछताछ की और उनके मोबाइल से ऑनलाइन...
इकाना स्टेडियम में चल रही यूपी टी-20 लीग में गुरुवार को काशी बनाम कानपुर के बीच हुए मैच में सट्टा लगवाते हुए दो युवकों को धरा गया। स्टेडियम के इवेंट ऑफिसर ने साथियों की मदद से पकड़े गए युवकों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के सुपुर्द किया। दोनों के खिलाफ इवेंट ऑफिसर ने मुकदमा भी दर्ज कराया है। मोबाइल से साथियों को भेज रहे थे अपडेट
सीतापुर सिधौली निवासी हितेश शुक्ल इकाना स्टेडियम में इवेंट ऑफिसर है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मैच के दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में नजर आए। जो लगातार मोबाइल पर अपडेट कर रहे थे। संदेह होने पर हितेश ने साथी तिलक और अनुभव की मदद से युवकों से पूछताछ की। उनके मोबाइल देखने पर पता चला कि ऑनलाइन बैटिंग की जा रही है। हितेश की सूचना पर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र भी मौके पर पहुंचे। बैटिंग करने वालों की पहचान कानपुर शांति नगर निवासी अक्षय गुप्ता और संजय नगर निवासी नरेंद्र गंगवार के तौर पर हुई है। पुलिस को आरोपियों के पास से मोबाइल भी मिले हैं। जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन बैटिंग के लिए हो रहा था।
एप के जरिए बैटिंग, टेलीग्राम पर से जुटाए ग्राहक
अक्षय गुप्ता और नरेंद्र के पास से मिले मोबाइल फोन में ola bet site और unicon365.com एप लोड थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन एप के जरिए बैटिंग कराई जाती है। सट्टा खेलने के इच्छुक लोगों से टेलीग्राम के जरिए सम्पर्क होता है। अक्षय के अनुसार स्टेडियम में बैठ कर वह लोग साथियों को मोबाइल से ही अपडेट भेजते हैं। जिससे हर गेंद पर लगने वाले सट्टे का भाव तय होता है। सट्टेबाज लोगों को ट्रांजेक्शन के लिए क्यूआर कोड भेजते हैं। जिसके जरिए ई-वॉलट से रुपये ट्रांसफर होते हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि हर मैच के लिए टेलीग्राम पर नया चैनल बनाया जाता है। जो मैच से करीब एक घंटे पहले लाइव होता है। इसके बाद सट्टा लगना शुरू हो जाता है। सट्टा संचालक एक लिंक के जरिये से सट्टा खेलने वालों से जुड़ जाता है। फिर भाव की जानकारी लगातार अपडेट होती है।
लाइव स्ट्रीमिंग में देरी का उठाते हैं फायदा
यूपी टी-20 लीग का लाइव टेलीकॉस्ट जियोसिनेमा एप पर हो रहा है। पूछताछ में अक्षय ने बताया कि स्टेडियम में पांचवी बॉल फेंकी जाने पर ऑनलाइन चौथी गेंद दिखाई जाती है। एक बाल के अंतर से सट्टे में बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसलिए अक्षय और उसके साथी स्टेडियम में मौजूद रह कर सट्टा लगवाते हैं। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। अंदेशा है कि आईपीएल के दौरान भी बड़े पैमाने पर अक्षय और नरेंद्र ने सट्टा लगवाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।