प्लाट दिलाने का झांसा देकर हड़पे बीस लाख
Lucknow News - लखनऊ। संवाददातावृद्ध को प्लाट दिलाने का दावा कर ठगों ने बीस लाख रुपये ऐंठ लिए। धोखेबाजों के खिलाफ पीड़ित ने तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।...
लखनऊ। संवाददाता
वृद्ध को प्लाट दिलाने का दावा कर ठगों ने बीस लाख रुपये ऐंठ लिए। धोखेबाजों के खिलाफ पीड़ित ने तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
राजाजीपुरम निवासी डा. अशोक कुमार जमीन खरीदना चाहते थे। इस सिलसिले में उनकी मुलाकात वर्ष 2019 में कमल किशोर से हुई थी।आरोपी ने एक प्लाट दिखाते हुए 20 लाख में सौदा तय किया था। शर्त थी कि रुपये मिलने के बाद ही प्लाट की रजिस्ट्री की जाएगी।कमल किशोर पर भरोसा कर डा. अशोक ने दो बार में रुपये चुका दिए। इसके बाद भी उन्हें प्लाट नहीं मिला।रजिस्ट्री के लिए कहने पर आरोपी टाल मटोल करता रहा। दबाव बनाने पर आरोपी ने चेक दिए थे। जो बाउंस हो गए।ठग से परेशान होकर अशोक कुमार ने एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी।जिसके बाद कमल किशोर के खिलाफ तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।