Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTruck Falls 20 Feet off Kanpur Highway Bridge Driver Rescued After 5 Hours

कोहरे के बीच कानपुर हाईवे पर पुल से गिरा ट्रक, केबिन काटकर चालक को निकाला

Lucknow News - रविवार तड़के कानपुर हाईवे पर सई नदी के पुल से एक ट्रक 20 फुट नीचे गिर गया। ड्राइवर केबिन में फंस गया था। पांच घंटे बाद अग्निशमनकर्मियों और एसडीआरएफ ने ड्राइवर को सुरक्षित निकाला और अस्पताल भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 19 Jan 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on

कोहरे के बीच रविवार तड़के कानपुर हाईवे पर सई नदी पर बने पुल से एक ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए 20 फुट नीचे जा गिरा। ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमनकर्मियों व एसडीआरएफ की टीम ने ट्रक का केबिन काटकर ड्राइवर को निकालकर अस्पताल भेजवाया। उसकी हालत सामान्य है। अमेठी के शिवरतगंज निवासी दिनेश शनिवार देर रात ट्रक पर लोहे की चादर लादकर कानपुर से लखनऊ आ रहा था। तड़के चार बजे वह बनी पुल पर पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। पुलिस टीम ने अग्निशमन और एसडीआरएफ को सूचना दी। कुछ ही देर में एफएसओ सरोजनीनगर सुमित जादौन टीम के साथ पहुंच गए। इस बीच एसडीआरएफ टीम भी आ गई। सभी ने ड्राइवर का हौसला बढ़ाते हुए राहत कार्य शुरू किया। एफएसओ ने बताया कि ड्राइवर स्टीयरिंग व सीट के बीच फंसा था। लोहे की चादर केबिन तोड़कर सीट के पीछे से धंस रही थी। पहले कटर की मदद से केबिन काटी गई। इसके बाद स्टीयरिंग काटकर ड्राइवर को निकाल कर सरोजनीनगर सीएचसी भेजवाया गया। इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह के मुताबिक ड्राइवर की हालत सामान्य है। पुलिसकर्मी पहुंचे तो ट्रक में ड्राइवर अकेला था। सूचना पर बाद में परिवार के लोग आ गए थे।

एक बार लगा कि जान बच नहीं पाएगी

ड्राइवर दिनेश के मुताबिक हादसे के बाद उन्होंने चीख पुकार मचाई पर वहां कोई सुनने वाला नहीं था। लगा कि अब जान नहीं बच पाएगी। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी आ गए तो लगा कि अब जान बच जाएगी। करीब पांच घण्टे वह केबिन में फंसे रहे।

जहां ट्रक पलटा वहां पानी नहीं था

पुल पर चढ़ते ही ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि जहां ट्रक गिरा वहां पानी नहीं था। बीच पुल पर यह हादसा हुआ होता तो स्थिति और दर्दनाक हो जाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें