कोहरे के बीच डंपर में घुसी डीसीएम, केबिन काटकर निकाला ड्राइवर
Lucknow News - अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत कर बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया लखनऊ, संवाददाता। किसान
किसान पथ पर शुक्रवार तड़के कोहरे के बीच आगे चल रहे डंपर में डीसीएम घुस गई। टक्कर से डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डीसीएम का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया। मौके पर पीजीआई फायर स्टेशन से पहुंची अग्निशमन कर्मियों की टीम ने कटर से डीसीएम की बॉडी काटी फिर रस्सी बांधकर स्टेयरिंग खींचा। इसके बाद ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस दौरान वह आधे घंटे तक गाड़ी में फंसा रहा। कानपुर नौबस्ता निवासी हर्षित डीसीएम लेकर गुरुवार रात में फैजाबाद के लिए निकला था। शुक्रवार तड़के वह सुशांत गोल्फ सिटी स्थित किसान पथ पर पहुंचा ही था तभी कोहरे के बीच साफ दिखाई न पड़ने से आगे चल रहे डंपर में घुस गया। टक्कर से डंपर ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। वहीं, डीसीएम का अगला हिस्सा अंदर की घुस जाने से हर्षित डीसीएम में ही फंस गया। चीख पुकार पर जुटे राहगीरों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसपर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी काफी प्रयास के बाद भी हर्षित को बाहर नहीं निकाल पाए। सूचना पर एफएसओ पीजीआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों हर्षित का हौंसला बढ़ाया और लगातार उससे बात करते रहे। अग्निशमन कर्मियों ने पहले कटर से डीसीएम के केबिन की बॉडी काटी। इसके बाद स्टेयरिंग में रस्सी बांधकर बाहर की तरफ घसीटा। तब जाकर हर्षित को बाहर निकाल पाए। हर्षित के सीने और पैर में चोट लगी थी। लोहिया अस्पताल में उसका इज चल रहा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक हादसे के बाद डंपर ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।