Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTruck Accident Leads to Amputation Legal Action Initiated in Sarojini Nagar

ट्रक की टक्कर से घायल युवक का डॉक्टरों ने काटा हाथ

Lucknow News - सरोजनी नगर में बंथरा में ट्रक की टक्कर से घायल अनिल वर्मा का हाथ काटना पड़ा। अनिल के भाई ने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अनिल मोहनलालगंज में नौकरी करते थे और 18 जनवरी को बाइक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 22 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक की टक्कर से घायल युवक का डॉक्टरों ने काटा हाथ

सरोजनी नगर। बंथरा में चार दिन पहले ट्रक की टक्कर से घायल हुए अनिल वर्मा का डॉक्टरों को हाथ काटना पड़ा। यह आरोप लगाते हुए अनिल के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। रसूलपुर भटगांव निवासी सुनील कुमार के मुताबिक भाई अनिल वर्मा मोहनलालगंज स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में नौकरी करते हैं। 18 जनवरी की शाम अनिल बाइक से घर आ रहा था। जुनाबगंज के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। अनिल सड़क पर गिर पड़ा। जिसके हाथ पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। केजीएमयू में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अनिल का हाथ काट दिया। इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह ने बताया कि सुनील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोस्त पर फेंकी उबलती चाय

सरोजनीनग। सरोजनीनगर के बदालीखेड़ा में मंगलवार शाम युवक पर दोस्त ने उबलती हुई चाय फेंक दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। बदालीखेड़ा निवासी तौफीक के मुताबिक शाम करीब 5.30 बजे वह ट्रांसपोर्ट नगर में खाना पैक कराने गया था। पण्डित टी स्टॉल पर मौजूद तौफीक से अनुराग आकर बात करने लगा। अचानक से अनुराग ने उबलती हुई चाय तौफीक पर फेंक दी।

भाभी ने ननद को मारा चाकू

नगराम। केवली गांव में परिवारिक कलह में भाभी ने ननद पर चाकू से हमला कर दिया। बेटी पर हमला किए जाने का मुकदमा युवती के पिता ने दर्ज कराया है। केवली निवाीस मो. नाजिम के मुताबिक बुधवार दोपहर बेटी शमाबानो पर बहू अमरनी ने चाकू से हमला कर दिया। कलाई में चाकू लगने से शमा घायल हो गई। इंस्पेक्टर नगराम ने बताया कि नाजिम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें