Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTruck Accident Causes Power Outage in Multiple Villages in Mohanlalganj

बिजली का खम्भा टूटने से कई गांवों की बिजली गुल

Lucknow News - मोहनलालगंज के परवर पश्चिम मोड पर रविवार रात एक ट्रक की टक्कर से बिजली का खम्भा टूट गया। इससे गनियार, भौंदरी, धनुवासांड, मरुई और बलसिंहखेड़ा सहित आधा दर्जन गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग खम्भे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

मोहनलालगंज। परवर पश्चिम मोड के पास रविवार की रात्रि ट्रक की टक्कर से बिजली का खम्भा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे आधा दर्जन से अधिक गांवों की बिजली गुल हो गई। सोमवार शाम तक मरम्मत का काम चल रहा था। बनी मार्ग पर परवर पूरब मोड़ के पास रात दो बजे किसी ट्रक की टक्कर से हाइटेंशन लाइन का खम्भा टूट गया। जिससे गनियार सहित, भौंदरी, धनुवासांड, मरुई व बलसिंहखेड़ा सहित आस-पास के गांवो की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम तक बिजली विभाग खम्भा दुरुस्त करने में जुटा था। बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें