राजू ने हास्य को समाज का आईना बनाया : डॉ. दिनेश शर्मा
हास्य कलाकार स्व. राजू श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर लखनऊ में श्रद्धांजलि संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजू ने...
- हास्य कलाकार स्व. राजू श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संध्या का आयोजन हुआ लखनऊ, संवाददाता।
अवधी विकास संस्थान की ओर से प्रसिद्ध हास्य कलाकार और राज्य फिल्म विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. राजू श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि संध्या हुई। हजरतगंज स्थित एक होटल में आयोजन में हास्य कला, संस्कृति और राजू श्रीवास्तव के योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि राजू ने अपने अनूठे अंदाज में हास्य को समाज का आईना बनाया। हर वर्ग को अपनी कला से जोड़ने का काम किया। समाज में व्याप्त विभिन्न मुद्दों को उजागर किया। उनकी हास्य विधा में गहरी समझ और समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने उन्हें विशेष बनाया। राजू ने कॉमेडी जगत में एक अलग पहचान बनाई थी। संचालन डॉ. अनीता सहगल ने किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना और लघु उद्योग के उपाध्यक्ष नटवर गोयल ने राजू श्रीवास्तव की शख्सियत और उनके हास्य कला में अद्वितीय योगदान की सराहना की। राजू न केवल हास्य कलाकार थे बल्कि उन्होंने अवधी संस्कृति और बोली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया। उनके पात्र में विशेष रूप से गजोधर भैया को आज भी लोग प्यार से याद करते हैं।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि राजू की कला ने हमें न केवल हंसाया, बल्कि हमारी संस्कृति और भाषा को भी एक नई पहचान दिलाई। संस्थान की संरक्षिका व स्व. राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने अपना संदेश भेजकर संबोधन में उनके जीवन के निजी पहलुओं को साझा किया। राजू का जीवन हमेशा हास्य और सकारात्मकता से भरा रहा। इस मौके पर विजय सिंह, वाशिंद्र मिश्रा, समीर शेख, स्व. राजू के साले आशीष श्रीवास्तव, पंकज राय, राजशेखर, नवल शुक्ला, मुकेश वर्मा, पंचानन मिश्रा, दिनेश सहगल, तारिक खान, राजेश जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, स्वाति, चंद्र भूषण पांडेय ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।