हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, पांच बिजली पोल के तार टूटे
Lucknow News - रहीमाबाद चौराहे पर नाला निर्माण के दौरान एक पेड़ हाईटेंशन लाइन पर गिर गया, जिससे पांच बिजली पोल के तार टूट गए और एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे करीब 50 गांवों की बिजली सप्लाई तीन घंटे तक ठप रही।...

रहीमाबाद। रहीमाबाद चौराहे पर नाला निर्माण के कारण एक पेड़ हाईटेंशन लाइन पर गिर गया। इससे पांच बिजली पोल के तार टूट गये। साथ ही एक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे करीब 50 गांव की बिजली सप्लाई तीन घंटे ठप रही। परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया। इसके बाद कर्मचारियों ने वैकल्पिक सोर्स से बिजली सप्लाई चालू की। हरदोई-लखनऊ रोड पर रहीमाबाद चौराहे पर नाले का निर्माण हो रहा है। चौराहे पर कार्यदायी संस्था के ठेकदार पेड़ कटवा रहे थे। इस दौरान पेड़ हाइटेंशन लाइन पर गिर गया। इससे पांच पोल के तार टूट गए। दोपहर 12 बजे से करीब 3 बजे तक बिजली सप्लाई बन्द रही। इससे चौराहे पर अफरा-तफ़री मच गई। गनीमत रही कि बिजली सप्लाई बन्द थी। वहीं लेसा के जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पेड़ काटने के दौरान लाइन पर गिर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।