आरटीओ में महिला शौचालय की मरम्मत शुरू, एक और का प्रस्ताव
हिन्दुस्तान असर लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय आने वाली महिला आवेदकों के लिए राहत
हिन्दुस्तान असर लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय आने वाली महिला आवेदकों के लिए राहत की खबर है। वर्षों से फाइलों के ढेरे में छिपे महिला शौचालय की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। शौचालय में बिजली, पानी की व्यवस्था की जा रही है। महिला शौचालय के गेट पर नेम प्लेट भी लगाई जाएगी। इसके अलावा एक और शौचालय परिसर में बनेगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी को चिट्ठी भेजकर निरीक्षण करने और बजट का प्रस्ताव मांगा गया है।
बता दें कि ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय तीन दशक से ज्यादा पुराना हो चुका है। यहां पर आवेदकों के लिए आधारभूत सुविधाओं पर वर्षों से ताला लगा है। इस संबंध में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में आठ अगस्त के संस्करण में आरटीओ के महिला शौचालय में ताला शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। खबर का संज्ञान लेकर एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने महिला शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एक महिला शौचालय और दूसरा परिसर के ही मैदान में आम आवेदकों के लिए शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।
आवेदकों के लिए पंखा और बेंच भी लगेगा
आरटीओ कार्यालय में बने काउंटर के बाहर आवेदकों के बैठने के लिए बेंच, पंखा और वाटर कूलर भी लगेगा। इससे आवेदकों को लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं कार्यालय में बिखरी हुई फाइलों को रैक में रखने का काम भी शुरू हो गया। इससे बारिश में फाइलें सुरक्षित रहेंगी। कार्यालय में 30 लाख से ज्यादा फाइलें हैं। वर्तमान में नई फाइलें कार्यालय के बजाए डीलर के पास रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।