Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTransport Department Software Glitch Driving Licenses Expire Before Issuance

डीएल जारी होने की तारीख के पहले खत्म हो गई वैधता

अजब -परिवहन विभाग के एनआईसी के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी उजागर -2024 में जारी हुए ड्राइविंग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 4 Sep 2024 09:02 PM
share Share

अजब -परिवहन विभाग के एनआईसी के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी उजागर

-2024 में जारी हुए ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 2023 में खत्म

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की तारीख के पहले ही उसकी वैधता खत्म हो गई। मामला सुनने में अटपटा है, लेकिन परिवहन विभाग की कारगुजारी से यह सच है। आरटीओ कार्यालय से डीएल जारी करने में हो रहीं गलतियां वाहन चालकों पर भारी पड़ रहीं हैं। वर्ष 2024 में जिस डीएल का नवीनीकरण किया गया, उसकी वैधता एक वर्ष पहले 2023 में खत्म हो चुकी है। यह डीएल जब डाक से आवेदक के घर जब पहुंचा तो मामला सामने आया। अब इसमें आरटीओ कार्यालय ने एनआईसी को पत्र लिखकर सुधार के निर्देश दिए है।

मामला ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय का है। लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक नीरज बोरा के चचेरे भाई सुनील कुमार बोरा अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करने गए थे। उन्होंने इससे संबंधित सभी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद उन्हें स्मार्ट कार्ड में डीएल डाक से घर भेजा गया। उन्हें जो डीएल मिला है, उसमें सुनील कुमार बोरा, महानगर निवासी के साथ डीएल का नंबर यूपी 3220130015413 दर्ज है। इस डीएल को 12 अगस्त 2024 को जारी किया गया है, जबकि इसकी वैधता 12 अगस्त 2023 में खत्म दिखाई जा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिस डीएल को 2024 में जारी किया गया है, उसकी वैधता एक साल पहले कैसे खत्म हो गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डीएल

परिवहन विभाग के एनआईसी की ओर से लापरवाही का मामला बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद आरटीओ कार्यालय की किरकिरी हो रही है। लखनऊ के आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एनआइसी के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते यह गलती हुई है। इसे सुधारने के लिए एनआईसी को पत्र लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें