Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTransport Department Faces Software Glitch Driving License Validity Error

सॉफ्टवेयर में खामी का खामियाजा भुगत रहे डीएल आवेदक

परिवहन विभाग के एनआईसी सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस गलत वैधता के साथ जारी किया गया। सुनील बोरा ने 12 अगस्त को लाइसेंस नवीनीकरण करवाया, लेकिन वैधता एक साल पहले समाप्त दिखाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 5 Sep 2024 07:39 PM
share Share

परिवहन विभाग के एनआईसी सॉफ्टवेयर की गलती का खामियाजा आवेदक को भुगतना पड़ेगा। ड्राइविंग लाइसेंस पर गलत वैधता एनआईसी के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते प्रिंट हुआ था। ऐसे में एनआईसी को वैधता सुधार के लिए पत्र भेजा गया है। पत्र में पुन: डीएल जारी करने का विकल्प मांगा गया है। विकल्प मिलने की स्थिति में डीएल की वैधता सही कर जारी कर दिया जाएगा। विकल्प नहीं मिलता है तो आवेदक को दोबारा डीएल नवीनीकरण के लिए आवेदन करना पड़ेगा। मामला ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय का है। विधायक नीरज बोरा के चचेरे भाई सुनील बोरा ने डीएल का 12 अगस्त को नवीनीकरण करवाया। जब डाक से डीएल घर पहुंचा तो गलत वैधता दर्ज थी। डीएल 12 अगस्त 2024 को जारी किया गया, जबकि वैधता 12 अगस्त 2023 दर्ज की गई। ऐसे में सवाल उठा कि जिस डीएल को 2024 में जारी किया गया, उसकी वैधता एक साल पहले कैसे खत्म हो गई। आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने एनआइसी के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात कहीं। डीएल पर दर्ज वैधता सुधारने के लिए एनआईसी को चिट्ठी भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें