Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTransfer of IAS Officers in Uttar Pradesh New Responsibilities Assigned to 10 Universities

तीन आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल

लखनऊ- विशेष संवाददाता नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तीन आईएएस अफसरों के दायित्वों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 Oct 2024 05:56 PM
share Share

- दो आईएएस अफसरों के तबादले लखनऊ- विशेष संवाददाता

राज्य सरकार ने प्रदेश के 10 राज्य विश्वविद्यालयों में आईएएस व पीसीएस अधिकारियों को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव पद की अतिरिकत जिम्मेदारी दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने कुलसचिव कॉडर के अधिकारियों की कमी होने के चलते नियुक्ति विभाग से विश्वविद्यालयों में कुलसचिव तैनात करने का अनुरोध किया था। नियुक्ति विभाग ने इसके आधार पर यह तैनातियां की है। इसके साथ ही दो आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं।

आईएएस अधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां उत्तर प्रदेश और राजेश प्रकाश को अपर आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद से प्रभारी निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश बनाया गया है। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार अपर आयुक्त आगरा को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में पुष्पराज सिंह अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल को कुलसचिव प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हरिओम शर्मा अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल को कुलसचिव दीनदयाल उपाध्याय विश्वविवद्यालय गोरखपुर, विजय कुमार सिंह अपर आयुक्त अलीगढ़ को कुलसचिव राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमोद कुमार अपर आयुक्त न्यायिक बलरामपुर को कुलसचिव मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर, डा. विश्राम अपर आयुक्त मिर्जापुर को कुलसचिव मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

शशि भूषण अपर आयुक्त मुरादाबाद को कुलसचिव गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद, दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर को कुलसचिव मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अंजू वर्मा उप श्रमायुक्त असंगठित क्षेत्र श्रम आयुक्त संगठन मुख्यालय कानपुर नगर को कुलसचिव हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर और निरंकार सिंह अपर नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर को कुलसचिव महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर का अतरिक्त प्रभार दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें