Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraining Program for Financial Advisors Launched by RBI s Aroha Foundation in Lucknow

रिजर्व बैंक का 6 दिवसीय विशेष वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शुरू

Lucknow News - भारतीय रिजर्व बैंक के आरोह फाउंडेशन द्वारा वित्तीय सलाहकारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में शुरू हुआ। इस 6 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया के जिला प्रबंधक मनीष पाठक ने किया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय रिज़र्व बैंक के आरोह फाउंडेशन के वित्तीय सलाहकारों का प्रशिक्षण सहभागी शिक्षण संस्थान छठा मील, सीतापुर रोड में शुरू हुआ। 6 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ के अग्रणी बैंक ऑफ़ इंडिया के ज़िला प्रबंधक मनीष पाठक ने किया। इस दौरान अग्रणी ज़िला प्रबंधक ने कहा की वित्तीय साक्षरता वर्तमान में लोगों के लिए बहुत जरूरी है। जिससे लोग अपनी आमदनी को बैंक में सुरक्षित कैसे रखे व साथ ही तमाम तरह के चल रहे धोखाधड़ी से कैसे बचें। इसके बारे में जानना है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बैंकों की जनहित योजनाएं को लोगों तक पहुचाने में वित्तीय साक्षरता केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आरोह फाउंडेशन के राज्य समन्वयक गिरजा शंकर पांडेय ने कहा की वित्तीय साक्षरता केन्द्र उत्तर प्रदेश मे 40 जिलों एंव 110 वित्तीय साक्षरता केंद्र पर लोगों को वित्तीय साक्षर करने का काम कर रहा है। 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बैंक ऑफ़ इंडिया के एफएलसी राजेश कुमार व क्लस्टर समन्वयक एंव सभी जनपदों से आये जिला समन्वयक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें