Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraining Cell Established for Transport Department Officers in Lucknow to Enhance Skills in AI and Data Analytics

परिवहन विभाग के अफसरों को तकनीक से लैस के लिए ट्रेनिंग सेल गठित

Lucknow News - रिफ्रेशर कोर्स, नई योजनाओं व सुधारों पर होगी कार्यशालाएं डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 March 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
परिवहन विभाग के अफसरों को तकनीक से लैस के लिए ट्रेनिंग सेल गठित

-रिफ्रेशर कोर्स, नई योजनाओं व सुधारों पर होगी कार्यशालाएं -डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी होगी ट्रेनिंग

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

परिवहन विभाग के बड़े अफसरों व कर्मचारियों को तकनीक से लैस करने के लिए परिवहन आयुक्त ने ट्रेनिंग सेल का गठन कर दिया है। बस्ती के एआरटीओ फरीउद्दीन को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन अफसरों को ट्रेनिंग देने के लिए रायबरेली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है।

आरटीओ, एआरटीओ, आरआई समेत कई अफसरों की ट्रेनिंग होगी

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के मुताबिक विभागीय अधिकारियों को नवीनतम प्रौद्यौगिकी, डेटा आधारित नीति निर्माण, प्रवर्तन रणनीतियों और ई-गवर्नेंस आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां आरआई, पीटीओ, एआरटीओ, आरटीओ, डीटीसी, एटीसी के लिए विशेष ट्रेनिंग सत्र होंगे। नए अफसरों व कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

एआई तकनीक में दक्ष किया जाएगा कर्मचारियों को

आईडीटीआर में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में डेटा एनालिटिक्स और ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के साथ परिवहन प्रबन्धन, स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्वचालित ड्राइविंग परीक्षण प्रणाली, सड़क सुरक्षा विश्लेषण और ई-गवर्नेंस की ट्रेनिंग मुख्य रूप से होगी। एआई पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से परिवहन अधिकारियों को सड़क कर संग्रह, परमिट प्रणाली, प्रवर्तन तकनीकों और आधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर नियमित प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अफसरों की प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी।

ये होंगे अध्यक्ष व सदस्य

ट्रेनिंग सेल के अध्यक्ष अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) होंगे जबकि अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन), अपर परिवहन आयुक्त ( राजस्व), अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा), अपर परिवहन आयुक्त (आईटी), परिवहन आयुक्त कार्यालय के वित्त नियंत्रक और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आईडीटीआर रायबरेली के नोडल अधिकारी इसके सदस्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।