Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTrain Delays on Raebareli Road Due to Block Failure Vande Bharat Express and Others Affected

वंदे भारत, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें तीन से चार घंटे लेट

रायबरेली रोड पर ब्लॉक फेल होने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें तीन से चार घंटे तक लेट हो गईं। निर्माण कार्यों में देरी के चलते ब्लॉक खोलने में चार घंटे की देरी हुई। रात...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 17 Nov 2024 10:55 PM
share Share

रायबरेली रोड पर ब्लॉक फेल होने से रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें तीन से चार घंटे तक लेट हो गईं। देर रात काम पूरा करने के बाद ब्लॉक खोल गया, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। लखनऊ मंडल के उतरेठिया-रायबरेली रेल खंड पर गंगागंज और हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग बनाया जा रहा है। साथ ही बछरावां-श्रीराजनगर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर लिमिटेड हाइट सबवे का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 16 और 17 नवंबर को ब्लॉक लिया गया था। रविवार की शाम 5:25 पर या ब्लॉक खोल जाना था। निर्माण कार्यों में देरी की वजह से रविवार की शाम ब्लॉक खोलने में करीब 4 घंटे की देरी हो गई। इससे वंदे भारत, नीलांचल एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस और प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें तीन से चार घंटे तक लेट रहीं। इससे निगोहां रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर गाड़ियां खड़ी रही। रात करीब 9:30 बजे के बाद जब ब्लॉक खोल गया, तो ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें