Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Valentine s Day Rohit Kashyap Hangs Himself After Phone Call with Girlfriend

प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद युवक ने लगा ली फांसी

Lucknow News - दो दिन पहले हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की थी कमता इलाके

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 15 Feb 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद युवक ने लगा ली फांसी

चिनहट के कमता में वेलेंटाइन पर प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद रोहित कश्यप (29) ने घर में फांसी लगा ली। दो दिन पहले हाथ की नस काटकर उसने जान देने की कोशिश की थी। वहीं, चार वर्ष पहले वह दुष्कर्म के मामले में जेल भी जा चुका है। चिनहट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिनहट के कमता निवासी ऑटो ड्राइवर राहुल ने बताया कि भाई रोहित (29) का रिश्तेदारी में एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोहित शुक्रवार रात में खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। शनिवार को वह फाफी देर बाद भी सोकर नहीं उठा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। परिवार वाले दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो रोहित पंखे से कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल का आरोप है कि शुक्रवार देर रात रोहित की युवती से फोन पर बात हुई है। उसके बाद रोहित ने फांसी लगा ली। थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक के मुताबिक रोहित का मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चार वर्ष पहले दुष्कर्म के मामले में जा चुका था जेल

परिवार वालों के मुताबिक भाई रोहित का रिश्तेदारी में एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार वर्ष पहले जब वह नाबालिग थी तो रोहित ने उससे शादी कर ली थी। किशोरी के परिवार वालों ने रोहित पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जेल से छूटकर आने के बाद दोनों के बीच संबंध खत्म हो गए थे। सोमवार को रिश्तेदार की मौत होने पर रोहित उनके घर गया था। वहां युवती से मुलाकात हुई और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। दो दिन पहले भी रोहित ने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की थी। तब समय पर इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें