पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा तो छात्रा ने लगा ली फांसी
Lucknow News - हजरतगंज व निगोहां में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता। बालू अड्डा इलाके में पिता ने पढ़ाई

बालू अड्डा इलाके में पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा तो कक्षा नौ की छात्रा अंशु कश्यप (16) ने रविवार को फांसी लगा ली। वहीं, निगोहां में न्यायिक अधिकारी के फार्म हाउस पर सुशील (45) ने फांसी लगा ली। बालू अड्डा निवासी अंशु कक्षा नौ की छात्रा थी। पिता लालजी कश्यप फल बेचते हैं। मां दूसरों के घर में काम करती हैं। रविवार सुबह लालजी व उनकी पत्नी काम पर चली गई। घर पर अंशु व उसका छोटा भाई कृष्ण था। काफी देर बाद भी अंशु के कमरे से बाहर न निकलने पर भाई उसे बुलाने गया तो दरवाजा अंदर से बंद था।
कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो अंशु पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक पढ़ाई के लिए डांटे जाने से अंशु आहत थी। न्यायिक अधिकारी के फार्म हाउस पर चौकीदार ने लगाई फांसी निगोहां के शेरपुर लवल स्थित न्यायिक अधिकारी के फार्म हाउस पर चौकीदार सुशील (45) ने फांसी लगा ली। शेरपुर लवल स्थित फार्म हाउस पर चौकीदार सुशील परिवार के साथ रहते थे। पत्नी शालू के मुताबिक रविवार दोपहर में सुशील नशे की हालत में घर आया। शराब के लिए रुपए मांगने से मना करने पर वह झगड़ा कर कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर बाद भी बाहर न आने पर कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। परिवार वाले दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो सुशील पंखे के कुंडे से फंदे से लटके हुए थे। इंस्पेक्टर निगोहां के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।