बच्चों को दुकान भेजकर महिला ने लगा ली फांसी
Lucknow News - काकोरी, संवाददाता। काकोरी के बिगहूं में बुधवार को पारिवारिक कलह से परेशान रीता गौतम
काकोरी, संवाददाता। काकोरी के बिगहूं में बुधवार को पारिवारिक कलह से परेशान रीता गौतम (32) ने दोनों बेटों को सामान लाने के लिए दुकान भेजकर फांसी लगा ली। पहले भी तीन बार वह जान देने की कोशिश कर चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिगहूं निवासी राजगीर विनोद गौतम के मुताबिक बुधवार सुबह वह काम पर चले गए। कुछ देर बाद माता-पिता भी खेत चले गए। घर की पहली मंजिल पर पत्नी रीता बेटे विनय और राज के साथ थी। करीब 10 बजे रीता ने दोनों बच्चों को दुकान से सामान लाने भेज दिया। कुछ देर बाद बच्चे लौटकर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इस बीच माता- पिता भी आ गए। पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो रीता पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि घरेलू कलह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। परिवार वालों ने इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।