पिता व चाचा को कैंसर से जुझते देख छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मोहनलालगंज। संवाददाता पिता व चाचा को कैंसर से जुझते देख छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी पिता व चाचा को कैंसर से जुझते देख छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
- मोहनलालगंज के पुरसैनी गांव में हुई ह्रदयविदारक घटना - इलाज के खर्च थे परेशान था, मुफलिसी में जी रहा था परिवार
मोहनलालगंज, संवाददाता।
मोहनलालगंज के पुरसैनी गांव में सोमवार को हुई ह्रदयविदारक घटना में पिता और चाचा को कैंसर की बीमारी से जूझते देख 20 वर्षीय छात्र अतुल रावत ने जान दे दी। उसका शव घर के पीछे आम के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। इलाज के खर्च के कारण पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। पढ़ाई के खर्च में भी बाधा आ रही थी। इस कारण अतुल काफी समय से परेशान चल रहा था।
अतुल 12वीं की पढ़ाई एक निजी विद्यालय से कर रहा था। बाबा सहजराम ने बताया कि चाचा सुरेश तीन साल से और पापा सुरेश रावत छह माह से कैंसर से परेशान थे। चाचा सुरेश का कई बार कीमो भी हो चुका था। इलाज में काफी रुपया भी खर्च हो रहा था। छह माह पूर्व ही अतुल के पापा को भी कैंसर की पुष्टि हुई। उसके बाद से वह बेहद परेशान और उदास रह रहा था। सहजराम ने बताया कि सोमवार को राधास्वामी आश्रम में सतसंग में गए थे। अतुल टहलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद घर के पीछे आम के पेड़ से चादर के सहारे अतुल को फंदे पर लटका देख मोहल्ले वालों ने शोर मचा दिया। आस पड़ोस के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी सहजराम को दी। आनन फानन अतुल को फंदे से उतारा अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। एसीपी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक कुमार राव मौके पर पहुंचे। एसीपी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि चाचा और पिता को कैंसर की बीमारी होने के कारण अतुल परेशान चल रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।