Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Suicide of Woman in Lucknow Amid Demolition of Slum Dwellings

झोपड़ी तोड़े जाने से परेशान महिला ने लगाई फांसी

Lucknow News - लखनऊ में बालू अड्डे के पास 52 वर्षीय खुदेजा खातून ने झुग्गी तोड़े जाने की वजह से फांसी लगा ली। परिवार का आरोप है कि प्रशासन ने उनके आशियाने को तोड़ने के लिए दबाव बनाया, जिससे वह मानसिक तनाव में थीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Jan 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। बालू अड्डे के पास झुग्गी झोपड़ी के पीछे पेड़ से फंदे के सारे खुदेजा खातून (52) ने गुरुवार को फांसी लगा ली। परिवार वालों का आरोप है प्रशासन द्वारा झुग्गी झोपड़ी तोड़े जाने से वह परेशान थी। जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। मूल रूप से आसाम के रहने वाले बेटे आफताब ने बताया कि वह लोग बालू अड्डे के पास झोपड़ी बनाकर रहते हैं। सोमवार को एलडीए टीम ने दो दर्जन से अधिक झुग्गी झोपड़ी पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया था। उनकी झोपड़ी का भी कुछ हिस्सा भी तोड़ दिया गया। था। बची हुई झोपड़ी तोड़ने के लिए तीन दिन की मोहलत दी थी। इस बीच खुद झोपड़ी दें और जगह छोड़कर चले जाएं। जिससे परेशान होकर मां खुदेजा खातून ने गुरुवार को जान दे दी। उनका आरोप है कि हम लोग आसाम के हैं इसके बाद भी बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें