कार शोरूम के मालिक समेत पांच को नोटिस, मांगे दस्तावेज
Lucknow News - सीतापुर खैराबाद के बीआर हुंडई शोरूम के जीएम विजय सिंह बिष्ट ने आत्महत्या की। उन्होंने अपने रिश्तेदार को मैसेज भेजकर शोरूम मालिक और अन्य पर अपनी मौत का आरोप लगाया। गुडंबा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ...
सीतापुर खैराबाद स्थित बीआर हुंडई शोरूम के जीएम की आत्महत्या के मामले में गुडंबा पुलिस ने शेारूम मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ नोटिस भेजी है। नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने के साथ व दस्तावेज मंगाए हैं। वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद बैकुंठ धाम में जीएम विजय सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार हुआ। छह वर्षीय बेटे विद्युत ने मुखाग्नि दी है। गुडंबा के कल्याणपुर कंचन नगर निवासी विजय सिंह बिष्ट (38) सीतापुर खैराबाद स्थित बीआर हुंडई मोटर्स में महाप्रबंधक (जीएम) थे। गुरुवार को घर में विजय ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। फांसी लगाने से पहले उन्होंने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार पप्पू को मैसेज भेजकर शेारूम मालिक सुरेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल व उनके सहयोगी महेश अग्रवाल, संजय और ऑडिटर जितेन्द्र को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। पत्नी सीता की तहरीर पर गुडंबा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार को विजय के शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हो गया है। जल्द ही उनकी पत्नी सीता के बयान दर्ज कराकर आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। शोरूम की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद चीजें स्पष्ट होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।