सेल्समैन ने दोस्त को वीडियो भेज बोला,पत्नी से हूं परेशान, लगा ली फांसी
Lucknow News - पत्नी ने मांगी मदद तो आजमगढ़ पुलिस ने वजीरगंज थाने में दी सूचना जब तक
वजीरगंज इलाके में दिव्यांग सेल्समैन का सोमवार रात पत्नी से फोन पर विवाद हुआ। वह तलाक लेने का दबाव बनाने लगी। पत्नी से झगड़े के बाद सेल्समैन ने मोबाइल पर रोते हुए वीडियो रिकार्ड किया। उसने पत्नी और सास से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात कही। फिर वीडियो दोस्त के इंस्टाग्राम आईडी पर भेज कर फांसी लगा ली। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस बीच पत्नी ने पति को दोबारा फोन किया। कॉल रिसीव नहीं होने पर महिला ने आजमगढ़ पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद आजमगढ़ पुलिस ने इंस्पेक्टर वजीरगंज से संपर्क कर सूचना दी। वजीरगंज पुलिस के पहुंचने पर सेल्समैन का शव फंदे से लटका हुआ था। पत्नी ने आजमगढ़ पुलिस को दी सूचना की पति फोन नहीं उठा रहे
मूलरूप से श्रावस्ती के सिरसिया हेमपुर निवासी घनश्याम (32) वजीरगंज के गोलागंज में किराए के मकान में रहकर एक दवा कंपनी में सेल्समैन था। वह दाहिने हाथ से दिव्यांग था। परिवार वालों ने बताया कि तीन वर्ष पहले घनश्याम ने आजमगढ़ मुबारकपुर की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से वह परिवार से अलग पत्नी के साथ रहने लगा। कुछ समय पहले घनश्याम की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। सोमवार देर शाम घनश्याम ने पत्नी को फोन किया। बातचीत के दौरान वह तलाक का दबाव बनाने लगी। इस पर घनश्याम ने आत्महत्या की धमकी देकर फोन काट दिया। कई बार फोन मिलाने के बाद भी घनश्याम से संपर्क नहीं हो गया। इसपर उसने आजमगढ़ पुलिस को सूचना दी। आजमगढ़ पुलिस ने वजीरगंज पुलिस से संपर्क किया। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चन्द्र मिश्रा के मुताबिक सोमवार देर रात सूचना मिलते ही तुरंत टीम मौके पर पहुंची। कई आवाज देने के कोई जवाब नहीं मिला। पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो घनश्याम पंखे के सहारे मफलर के फंदे से लटका हुआ था। इंस्पेक्टर के मुताबिक परिवार वालों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो में सास और पत्नी को ठहराया जिम्मेदार
आत्महया करने से पहले घनश्याम ने दो वीडियो बनाए। वीडियो उसने अपने दोस्त की इंस्टाग्राम आईडी पर भेज दिया। पहला वीडियो 48 सेकेंड व दूसरा वीडियो तीन मिनट 54 सेकेंड का है। वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और सास को ठहराया है। शादी के बाद से वह बहुत परेशान है। सास के कहने पर पत्नी मायके में रह रही है। सास तलाक कराना चाहती हैं। घनश्याम ने कहा कि पत्नी बच्चों को ले जाने का दबाव बनाती है। छह माह के बच्चे की वह कैसे परवरिश कर पाएगा। शादी के बाद उसने अपने पिता, मां, भाई, भाभी से मारपीट की। पत्नी के लिए वह अपने परिवार से अलग हो गया। अब पत्नी भी साथ रहने को तयार नहीं है। अब घर वापस जाकर परिवार वालों को क्या मुंह दिखाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।