इंदिरानगर में डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान
Lucknow News - इंदिरागर सी- ब्लॉक में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता इंदिरानगर सी- ब्लॉक स्थित घर में शुक्रवार
इंदिरानगर सी- ब्लॉक स्थित घर में शुक्रवार को डॉ. सचिन सौरभ (32) ने फांसी लगा ली। उनके पास में मिले सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। तनाव के चलते फांसी लगाने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदिरागर सी- ब्लॉक निवासी डॉ. सचिन सौरभ (32) डेंटिस्ट थे। वह खरगापुर में निर्मला नाम से डेंटल क्लीनिक चलाते थे। पुलिस के मुताबिक भाई शनि सौरभ ने बताया कि सचिन घर के दूसरे मंजिल पर रहते थे। वह परिवार के साथ पहले मंजिल पर रह रहे थे। काफी देर तक सचिन नीचे आए थे। शाम को उन्होंने आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। वह दूसरे मंजिल पर गए तो सचिन के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार दरवाजा खटखटाया पर जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो सचिन छत पर लगे कुंडे से मफलर के फंदे के सहारे लटका हुए थे। भाई को फंदे से लटका देख उन्होंने शोर मचाया। पुलिसकर्मियों ने फंदे से उतारकर अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. सचिन अविवाहित थे। मां निर्मला और पिता देवेन्द्र की पहले ही मौत हो चुकी है। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक कमरे से मिले सुसाइड नोट में तनाव के चलते फांसी लगाने की बात लिखी है। सुसाइड नोट जांच के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपेार्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।