Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTragic Suicide of 16-Year-Old Alisha Bano in Kakori After Mother s Scolding

मां ने डांटा तो बेटी ने लगा ली फांसी

काकोरी में 16 वर्षीय अलीशा बानो ने मां की डांट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। अलीशा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाई। जब मां नफीसा बाजार से लौटी, तो अलीशा का दरवाजा बंद था। खिड़की से देखने पर पता चला कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 Oct 2024 11:37 PM
share Share

काकोरी में रविवार को मां की डांट से आहत अलीशा बानो (16) ने फांसी लगा ली। काकोरी के पहिया आजमपुर में नफीसा बानो परिवार के साथ रह रही है। नफीसा के मुताबिक बेटी अलीशा रविवार दोपहर में किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसपर उन्होंने नफीसा को डांट लगाते हुए उसके भाई से शिकायत करने की बात कही। इसके बाद अलीशा ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वहीं नफीसा बाहर वाले कमरे में आकर सिलाई करने लगी। इसके बाद वह सामान लेने बाजार चली गई। शाम करीब सात बजे वह घर लौटी तो बेटी अलीशा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी अंदर कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो अलीशा पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। बेटी को फंदे से लटका देख नफीसा की चीख निकल गई। चीख पुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से अलीशा को फंदे से उतारा पर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मां का कहना है कि बेटी के कमरे में जाने के बाद तुरंत देखा होता तो शायद बेटी की जान बच जाती। परिवार में मां नफीसा बानो और भाई मो. उजैर है। भाई मो. उजैर ड्राइवर है। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें