अंत ही आरंभ है... प्रेमिका को मैसेज भेज अकाउंटेंट ने लगा ली फांसी
Lucknow News - बीकेटी के डिफेंस कॉलोनी में रविवार रात हुई घटना चार वर्ष पहले ऑनलाइन गेम खेलते
बीकेटी में रविवार रात प्रेमिका को अंत ही आरंभ है... व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अकाउंटेंट पवन पांडेय ने फांसी लगा ली। 15 दिन पहले प्रेमिका की शादी हो गई थी। तब से वह परेशान था। पवन के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। बीकेटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीकेटी डिफेंस कॉलोनी निवासी पवन पांडेय (28) ज्ञान दूध डेयरी में अकाउंटेंट थे। भाई मनोज ने बताया कि पवन की चार वर्ष पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान नागपुर की एक युवती से संपर्क हुआ। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 14 दिसंबर को युवती की शादी हो गई। इसके बाद से पवन परेशान रहने लगा। रविवार रात पवन ने खाना नहीं खाया था। परिवार वालों देर रात उसे देखने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो पवन कमरे में पंखे के कुंडे से मफलर के फंदे के सहारे लटका हुआ था। आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मतृ घोषित कर दिया। तीन भाइयों में पवन सबसे छोटे थे। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह के मुताबिक परिवार वालों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। कमरे से मिले सुसाइड नोट व पवन के मोबाइल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
मैसेज भेजकर लगा ली फांसी
पवन ने अपनी प्रेमिका को रविवार देर रात अंत ही आरंभ है..., जा रहां हूं मैं अपना ख्याल रखना मैसेज भेजकर फांसी लगा ली। इसके बाद युवती ने ठीक है लिखने के बाद वीडियो कॉल की। साथ ही कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है।
एफडी दोनों भतीजियों के नाम कर दी जाए
पवन के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके खाते में छह लाख रुपए जमा हैं। यह रुपए उनकी दोनों भतीजियो के नाम एफडी कर दी जाए। साथ ही उनकी सम्पत्ति सबसे बड़े भाई मनोज के नाम कर दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।