सड़क हादसों में किराना व्यापारी समेत दो की मौत
Lucknow News - मड़ियांव में हुए सड़क हादसे में किराना व्यापारी शत्तीदीन की मौत हो गई। वहीं, आलमबाग में सचिवालय कर्मी अशोक कुमार दुबे की भी इलाज के दौरान मौत हुई। दोनों मामलों में तेज रफ्तार वाहनों ने उन्हें टक्कर...
मड़ियांव में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में किराना व्यापारी की मौत हो गई। वहीं, आलमबाग में हुई सड़क दुर्घटना घायल सचिवालय कर्मी की इलाज के दौरान मौत हुई है। मड़ियांव रोशनाबाद निवासी विजय की सरौरा रोड पर किराने की दुकान है। मंगलवार शाम विजय के पिता शत्तीदीन (55) दुकान का सामान खरीद कर लौट रहे थे। यादव चौराहे के पास बेकाबू वाहन ने शत्तीदीन की बाइक में सामने से टक्कर मार दी। घायल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, आलमबाग में शनिवार सुबह सैर करते वक्त आनन्दनगर निवासी सचिवालय अनुसेवक अशोक कुमार दुबे (45) को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी थी। उन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। मंगलवार रात इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।