Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Road Accidents in Capital Child and Young Man Killed Multiple Injured

रफ्तार का कहर, मासूम और युवक की मौत, चार घायल

Lucknow News - राजधानी में रविवार को हुए सड़क हादसों में एक छह वर्षीय मासूम नैना की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इटौंजा-कुर्सी रोड पर भी एक बाइक सवार सुशील की मौत हुई। तेज रफ्तार वाहन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
रफ्तार का कहर, मासूम और युवक की मौत, चार घायल

राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। मलिहाबाद में वाजिदनगर गांव की पुलिया पर लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में छह वर्षीय मासूम नैना की मौत हो गई। उसकी मां, भाई और मामा घायल हो गए। इटौंजा-कुर्सी रोड पर तड़के तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार 27 वर्षीय सुशील की मौत हो गई। काकोरी के हलुवापुर निवासी नंद किशोर रविवार दोपहर बड़ी बहन सरोज कुमारी (40), छह वर्षीय भांजी नैना और भांजे आशू (8) स्कूटी पर बैठाकर माल के सालहेनगर उनके घर छोड़ने जा रहे थे। वाजिदनगर गांव की पुलिया पर पीछे से आए तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से सभी सड़क पर गिरे, जबकि नैना लोडर के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रहे लोडर चालक को ग्रामीणों ने दौडाकर पकड़ लिया। उसे जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंपा। पुलिस ग्रामीणों की मदद से चारों घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। ट्रामा में डॉक्टरों ने नैना को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नंद किशोर उनकी बहन सरोज और भांजे आशू को भर्ती कर लिया। इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उधर, इटौंजा-कुर्सी रोड पर कुम्हारावां की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मी उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर मारकंडेय यादव के मुताबिक सुशील मूल रूप से किशुनपुर के रहने वाले थे। सीतापुर जनपद में रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इस बीच डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी थी। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है।

डीसीएम दुकान पर पलटा, युवक घायल

रायबरेली रोड वृंदावन सेक्टर छह विशिष्ट पार्क के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर गन्ने के जूस के ठेले पर पलट गई। हादसे में दुकान क्षतिग्रस्त हो गई, फुटपाथ पर सो रहा दुकानदार कासिम अली घायल हो गया और पास खड़ी एक बाइक चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, घायल कासिम को ट्रामा भर्ती कराया। हालत सामान्य होने पर कासिम अली ने बताया कि वह मूल रूप से कैसरगंज बहराइच का रहने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें