Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTragic Incident Man Jumps into Gomti River from River Front Bridge

रिवर फ्रंट पुल पर कार खड़ी कर गोमती में कूदा स्वास्थ्यकर्मी, लाश उतराती मिली

शनिवार सुबह गोसाईंगंज सीएचसी के कर्मचारी अनूप कुमार ने रिवर फ्रंट पुल से गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसकी कार से एक स्लिप बरामद की, जिसमें पत्नी और भाई के सामने कमरे का दरवाजा खोलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 09:06 PM
share Share

रिवर फ्रंट पुल पर कार खड़ी कर शनिवार सुबह गोसाईंगंज सीएचसी में तैनात कर्मचारी ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने युवक को नदी में कूदते देख पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। गोताखोरों की मदद युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर से शिनाख्त करते हुए सीएचसी कर्मी के दोस्तों और पत्नी को सूचना दी। पुलिस को कार के डैशबोर्ड से एक स्लिप मिली। जिसमें लिखा है कि कमरे की चाभी कार में रखी है। भाई और पत्नी के सामने कमरे का दरवाजा खोला जाए। पुल पर स्टार्ट खड़ी थी कार...

इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे 1090 से समता मूलक की तरफ जाने वाले रिवर फ्रंट पुल के पास गोमती नदी में एक शव मिलने की जानकारी हुई। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। छानबीन करने पर रिवर फ्रंट पुल पर लाल रंग की टोयोटा गेलेंजा कार स्टार्ट मिली। जिसमें दो मोबाइल फोन, कमरे की चाभी और डैशबोर्ड पर एक स्लिप रखी थी। जिसमें लिखा था कि पत्नी और भाई के सामने मेरा कमरा खोला जाए। इंस्पेक्टर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नम्बर चेक करने पर कार अनूप कुमार के नाम पर होने का पता चला। पुलिस ने अनूप के दोस्त सौरभ उपाध्याय, रमीज सिद्दीकी और पत्नी नृत्यांजली को बुला कर शव की पहचान कराई।

डैशबोर्ड पर रखी स्लिप में लिखा पत्नी-भाई के सामने कमरा खोला जाए

दोस्त सौरभ उपाध्याय के मुताबिक दोपहर में उन्हें कॉल आई। जिसके बाद वह सिविल हास्पिटल पहुंचे। उनके साथ दोस्त रमीज सिद्दीकी भी थे। दोनों ने गोमती में उतराते मिले शव की पहचान सुलतानपुर कूरेभार निवासी अनूप कुमार मौर्य के तौर पर की। जो गोसाईंगंज सीएचसी में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्ता के पद पर थे। उन्होंने बताया कि कार के डैशबोर्ड पर ए-4 साइज का पेपर रखा था। जिसमें लिखा था कि बंगलुरु से भाई को बुलाने के बाद पत्नी की मौजदूगी में सुशांत गोल्फ सिटी चंद्रा पैनोरोमा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट खोला जाए। उसमें रखा सामान भाई को दे दें।

ननद की शादी के लिए ऊटी से दो दिन पहले आई थी पत्नी

अनूप की शादी 18 अगस्त 2018 में कठौता निवासी नृत्यांजली से हुई थी। जो ऊटी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका है। दो दिन पूर्व नृत्यांजलि चचेरी ननद की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। वह कठौता स्थित मायके में रुकी थी। शुक्रवार को रात पति से फोन पर बात हुई। अनूप ने कहा कि वह दोस्त से मिलने जा रहा है। देर रात तक वापस नहीं आने पर पत्नी ने अनूप को दोबारा से फोन मिलाया। इस बार अनूप ने शनिवार तक वापस आने की बात कही थी।

कैसे मान लें कि खुदकुशी कर ली...

पत्नी नृत्यांजली ने अनूप के खुदकुशी करने की बात को नकार दिया। उसने कहा कि दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकले थे। कोई बात भी नहीं हुई थी। फिर हम कैसे मान लें कि अनूप ने खुदकुशी की है। जरूर उसके साथ कोई साजिश हुई है। जिसकी जांच पुलिस को करनी होगी। हम तहरीर देंगे। दोस्त रजीम सिद्दीकी ने बताया कि अनूप को कोई परेशानी है। यह बात उनकी जानकारी में नहीं है। अनूप ने भी कभी दिक्कत के बारे में जिक्र नहीं किया। ऐसे में खुदकुशी की बात समझ नहीं आ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें