Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Deaths in Lucknow Falls and Illnesses Reported

घर की दूसरी मंजिल से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Lucknow News - लखनऊ में सीताराम (60) की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। परिवार के अनुसार, वह छत पर थे जब वह गिर पड़े। दूसरी घटना में आलोक शुक्ला (45) का शव फैजाबाद रोड पर मिला, वह लंबे समय से बीमार थे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
घर की दूसरी मंजिल से गिरकर बुजुर्ग की मौत

लखनऊ। बालागंज स्थित मिश्री की बगिया निवासी सीताराम (60) की शुक्रवार रात दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मूलरूप से संडीला निवासी सीताराम मिश्री की बगिया में परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर कबाड़ की फेरी लगाते थे। बेटे सागर के मुताबिक शुक्रवार रात में पिता सीताराम छत पर थे। इस बीच अनियंत्रित होकर वह दूसरी मंजिल से आंगन में आ गिरे। आनन-फानन में उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विभूतिखंड में मिला युवक का शव लखनऊ। विभूतिखंड में फैजाबाद रोड पर शुक्रवार को आलोक शुक्ला (45) का शव मिला। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।

केजीएमयू इलाज कराने आए थे। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक शुक्रवार को फैजाबाद रोड पर सड़क किनारे बेंच पर एक युवक का शव मिला। जेब से मिले अस्पताल के पर्चे के आधार पर शव की शिनाख्त लखीमपुर खीरी के गोला निवासी आलोक शुक्ला के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े लखनऊ। अमीनाबाद पुलिस ने मुमताज मार्केट में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों की पहचान सआदतगंज के मो. हसन व चौक के मो. हसीब के रूप में हुई। दोनो ने मुमताज मार्केट स्थित मो. बिन तारिक की दुकान के बाहर रखा सामान चोरी कर लिया था। शांति भंग में दो पकड़े गए लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने जी-20 चौराहे पर मारपीट कर रहे दो दुकानदारों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जी 20 चौराहे पर निलमथा के सुमित कन्नौजिया मोमोज का ठेला लगाते हैं। वहीं, पीजीआई के बरौली निवासी मो. शालू आइसक्रीम का ठेला लगाते है। दोनों आपस में विवाद कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया पर वह मानने को तैयार नहीं था। किशोरी को भगाने का आरोपित गिरफ्तार लखनऊ। चौक पुलिस ने किशेारी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपित मो. अम्मार को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को सआदतगंज निवासी पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था सआदतगंज तम्बाकू मंडी का मो. अम्मार उनकी 17 वर्षीय बेटी को भगा ले गया था। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार लखनऊ। जानकीपुरम पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले रिंकू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। जानकीपुरम निवासी पीड़िता के पिता ने सीतापुर गंगापुर के रिंकू कश्यप के खिलाफ बेटी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें