खांसी की दवा समझकर छात्रा ने पी लिया कीटनाशक, मौत
Lucknow News - पारा के मायापुरम में हुआ हादसा -कक्षा नौ में पढ़ती थी छात्रा काकोरी, संवाददाता पारा
पारा में खांसी की सिरप की बोतल में रखी कीटनाशक पीने से कक्षा नौ की छात्रा की मौत हो गई। परिवार वालों ने दवा की बोतल में कीटनाशक भर कर रखी थी। पारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पारा के मायापुरम बुद्धेश्वर विहार निवासी सृष्टि चौरसिया (15) राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। पिता अनूप चौरसिया ने बताया कि बेटी सृष्टि को कुछ दिन से खांसी आ रही थी। मंगलवार को बेटी सृष्टि की हालत बिगड़ गई। उसने अपनी मां सुमन से बताया कि खांसी की दवा पी है। तब से उसे उलटियां होने लगी। यह सुन सुमन के होश उड़ गए। पास में पड़ी खांसी की दवा की बोतल देख वह बेसुध हो गई। अनूप के मुताबिक खांसी की दवा की बोतल में कीटनाशक भर कर रखा था। जिसे बेटी ने दवा समझकर पी लिया। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले गए। जहां तीन दिन बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान सृष्टि ने दम तोड़ दिया। पिता अनूप प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में दो छोटे भाई यश और राज हैं। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।