Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Car Accident in Uttar Pradesh Devotees Return from Kumbh Mela One Dead

कुत्ते को बचाने में कार पलट कर 50 मीटर घिसटी गई, महिला की मौत

Lucknow News - आउटर रिंग रोड पर जबरदस्त हादसा,कार में सात लोग थे महाकुंभ और अयोध्या दर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

पारा स्थित आउटर रिंग रोड पर गुरुवार को सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने में श्रद्धालुओं की कार पलट कर 50 मीटर तक घिसटती चली गई। कार सवार सातों लोग गाड़ी में ही फंस गए। हादसे में शुभद्रा सिंघल (70) की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर समेत कार सवार छह लोग घायल हो गए। परिवार हरियाणा का रहने वाला है। सभी लोग महाकुंभ और अयोध्या दर्शन कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार से चिंगारी निकलती देख मचा हड़ंकप

हरियाणा के जींद रुपनगर निवासी शुभद्रा सिंघल (70) कार बुक कर बेटे निपुंज, बहू टीना, पूनम, पोता रुद्र व रिश्तेदार शीतल के साथ महाकुंभ आई थी। महाकुंभ में स्नान करने के बाद परिवार गुरुवार को अयोध्या दर्शन कर कार से हरियाणा स्थित घर लौट रहा था। गुरुवार देर शाम वह पारा के आउटर रिंग रोड पर खुशहालगंज के पास पहुंचे ही थे तभी कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया। ड्राइवर ने कुत्ते को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे कार पलट गई और घिसटते हुए 50 मीटर दूर चली गई। कार से चिंगारी निकलती देख आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे राहगीरों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने शुभद्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं निपुंज, रुद्र, टीना, पूनम व शीतल व ड्राइवर सौरभ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। शुभद्रा के पति अशोक कुमार की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मां कई दिन से महाकुंभ आने की कर रही थी तैयारी

बेटे निपुंज ने बताया कि परिवार के साथ मां को महाकुंभ स्नान करवाने लाए थे। महाकुंभ और अयोध्या दर्शन करने के बाद मां बेहद खुश थी। वह कई दिन से महाकुंभ आने की तैयारी कर रहीं थी। यह नहीं सोचा था कि घर लौटने से पहले हादसे में मां की जान चली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें