कार की टक्कर से पलटा प्लाई लदा ई-रिक्शा, युवक की मौत
- रहीमाबाद में बेकाबू वाहन की टक्कर से महिला की मौत लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर के
सरोजनीनगर के गौरी बाजार में मंगलवार शाम प्लाई बोर्ड लदा ई-रिक्शा तेज रफ्तार कार की टक्कर से पलट गया। हादसे में हार्डवेयर दुकान कर्मी की मौत हुई। वहीं, ई-रिक्शा ड्राइवर की हालत गम्भीर बनी हुई। उधर, रहीमाबाद में सड़क पार कर रही महिला को बेकाबू वाहन ने रौंद दिया। प्लाई के नीचे दब कर हुआ था घायल
बंथरा राधेखेड़ा निवासी अनुज शर्मा (24) हार्डवेयर दुकान में काम करता था। मंगलवार शाम को प्लाई बोर्ड की सप्लाई देने के लिए वह ई-रिक्शे से जा रहा था। सरोजनीनगर गौरी बाजार के पास पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। ई-रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया। वहीं, प्लाई बोर्ड गिरने से अनुज और ड्राइवर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित किया। चचेरे भाई शिवम के मुताबिक अनुज एकलौता था। हादसे का पता चलने पर परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंचे थे।
सड़क पार कर रही वृद्धा को वाहन ने रौंदा
शेरनगर निवासी राम दुलारी (60) बुधवार सुबह घर से निकली थी। जिंदौर के पास सड़क पार करते वक्त राम दुलारी को बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर विशाल ने दादी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हुई। विशाल के मुताबिक कुछ वक्त पहले ताऊ बाराती की कुत्ते के काटने से मौत हुई थी। जिसके बाद से राम दुलारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।