Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident in Sushant Golf City Speeding Truck Hits Scooter One Dead

ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, पिता की हालत गंभीर

Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में इंदिरा नहर के पास रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी। इस हादसे में 43 वर्षीय ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता राजकिशोर की हालत गंभीर है। ट्रक चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, पिता की हालत गंभीर

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में इंदिरा नहर के पास रविवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रक के पहिए के नीचे आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक स्कूटी सवार राजकिशोर मिश्रा (68) और उनके बेटे ललित (43) दुलारमऊ के रहने वाले हैं। ललित रात में पिता को स्कूटी से लेकर खुर्दही बाजार से घर जा रहे थे। इंदिरा नगर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी से टक्कर मार दी। ललित स्कूटी से उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरे और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। राजकिशोर सड़क की दूसरी ओर गिरे। ललित की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस राजकिशोर को क्षेत्र स्थित अस्पताल लेकर पहुंची, जहां हालत नाजुक देख उन्हें ट्रामा रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें