Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident in Faizullaganj Young Man Dies After Metal Rod Pierces Eye

निर्माणाधीन नाले की सरिया ने ले ली युवक की जान

Lucknow News - फैजुल्लागंज में निर्माणाधीन नाले से निकली सरिया ने अंकित (24) की जान ले ली। दीपावली की रात बाइक गिरने से सरिया उसकी आंख में घुस गई। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में 8 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 8 Nov 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

फैजुल्लागंज स्थित निर्माणाधीन नाले से निकली सरिया ने अंकित (24) की जान ले ली। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में 8 दिन तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष में युवक हार गया। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वह दीवाली की रात प्लॉट पर दिया जलाने जा रहा था। तभी निर्माणाधीन नाले में बाइक गिर जाने से सरिया आंख में घुस गई थी। ट्रॉमा सेंटर में दो ऑपरेशन हुए लेकिन संक्रमण फैलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। परिवार वालों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही से बेटे की जान चली गई। नाले के किनारे बैरीकेडिंग और रिफ्लेक्टर लगा होता तो यह हादसा न होता। सीतापुर के अटरिया निवासी भाई हिमांशु ने बताया कि दीपावली की रात में अंकित को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने रात में ही सरिया काटकर निकाल दी। अगले दिन आंख का ऑपरेशन होने के बाद होश आ गया था, लेकिन दर्द के कारण वह बोल नहीं पा रहा था। डॉक्टरों ने एक और ऑपरेशन करने के लिए कहा। इसके बाद से अंकित की हालत में सुधार नहीं हो सका। हालत चिंताजनक बनी रही। गुरुवार देर रात अंकित की मौत हो गई।

अंकित की अभी शादी नहीं हुई थी। फैजुल्लागंज में अपने मामा बृज किशेार के साथ रहकर उनके होटल में काम करता था। दीपावली की रात अंकित अपने दोस्त फैजुल्लागंज निवासी प्रदीप और दोस्त अद्दू के साथ बाइक से प्लॉट पर दिया जलाने जा रहा था। वह फैजुल्लागंज प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा ही था तभी बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन नाले में गिर गई थी। बाइक चला रहे अंकित की दाहिनी आंख में सरिया घुस गई थी। इंस्पेक्टर मड़ियाव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की लापरवाही से जान जाने का आरोप

परिवार का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही से अंकित की जान चली गई। रात में दिखाई देने से वह निर्माणाधीन नाले में गिर गया। नाले के किनारे बैरीकेडिंग नहीं थी और न ही कोई रिफ्लेक्टर लगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें