Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident in BKT Young Man Dies in Collision with Pickup Truck

बेटी की छठी के दिन हादसे में पिता की मौत

Lucknow News - बीकेटी में पिकअप और बाइक में आमने- सामने भिड़ंत मुआवजा व दोषी की गिरफ्तारी की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 22 Dec 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

बीकेटी के संसारपुर चौराहे के पास रविवार को पिकअप और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चला रहे मनोज (22) की मौत हो गई। पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भाग रहे पिकअप चालक को लोगों ने दबोच लिया। पथराव कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों ने चालक को हिरासत ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, मुआवजे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर परिवार वालों ने घटनास्थल पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हादसे के समय मनोज के घर पर बेटी की छठी के कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मनोज हेलमेट नहीं लगाए थे। बीकेटी के संसारपुर निवासी मनोज (22) साथी कमलेश के साथ मुर्गा दाना बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। रविवार सुबह दोनों नाइट ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक मनोज चला रहा था। सुबह 9:30 बजे वह पहाड़पुर से किसान पथ जाने वाली रोड पर संसारपुर चौराहे के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े। सिर में चोट लगने से मौके पर ही मनोज की मौत हो गई। वहीं कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, हादसे के बाद भाग रहे पिकअप ड्राइवर को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। लोगों ने पिकअप का शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आनन- फानन में मनोज का शव पोस्टर्माटम के लिए भेजवा दिया। परिवार में पत्नी पूनम व एक वर्ष का बेटा और छह दिन की बेटी है। वहीं कमलेश को सौ शैय्या अस्पताल भेजवा दिया। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय सिंह के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

मुआवजे की मांग कर दो घंटे किया हंगामा

हादसे में मनोज की मौत की सूचना पर कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। भीड़ बढ़ती देख पुलिसकर्मियों ने आनन- फानन में शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजवा दिया। आक्रोशित परिवार वालों ने मुआवजा व आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस दौरान करीब दो घंटे तक हंगामा चला।

छठी की खुशी मातम में बदली

मनोज की बेटी की रविवार को छठी थी। घर पर छठी का उत्सव मन रहा था। गीत संगीत के बीच सड़क हादसे में मनोज की मौत की सूचना मिलते ही मातम छा गया। ढोल मजीरे के बीच चीख पुकार मच गई। शव देख मां बुधाना और पत्नी पूनम बेसुध हो गई। होश आने पर पूनम यही रट लगाए थी की शुक्रवार रात ड्यूटी पर जाते समय बेटी की छठी पर जल्दी आने की बात कही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें