Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident E-Rickshaw Overturned by Truck in Gauri One Dead

ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, महिला की मौत

Lucknow News - कानपुर हाईवे पर स्थित गौरी बाजार में शुक्रवार को हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता। गौरी में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, महिला की मौत

गौरी में शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से ई- रिक्शा पलट गया। हादसे में ई- रिक्शा सवार महिला की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर समेत चार सवारियां घायल हो गई। सरोजनीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। पिपरसंड निवासी कामेंद्र ने बताया कि मां मोनारा देवी (55) शुक्रवार दोपहर में ई-रिक्शे से गौरी बाजार जा रहीं थी। गौरी में ट्रक ने ई- रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई- रिक्शा पलट गया। मां मोनारा ई- रिक्शा के नीचे दब गई। वहीं, ड्राइवर व ई- रिक्शा सवार चार अन्य लोग छिटककर दूर जा गिरे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने मोनारा देवी को मृत घोषित कर दिया। पति अशोक कुमार की एक माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। परिवार में तीन बेटे हैं। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें