Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident Bike Collides with Tractor-Trolley and Car One Dead in Hardoi

ट्रैक्टर ट्रॉली, कार व बाइक में भिड़ंत, एक की मौत

Lucknow News - माल इलाके में बुधवार रात एक बाइक और विपरीत दिशा में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली व कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे अशोक सिंह (46) की मौत हो गई, जबकि उनके साथी नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 March 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्रॉली, कार व बाइक में भिड़ंत, एक की मौत

माल इलाके में बुधवार रात विपीत दिशा में आ रही ट्रैक्टर- ट्रॉली व कार की बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चला रहे अशोक सिंह (46) की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार साथी घायल हो गए। उधर हादसे के बाद ट्रैक्टर व कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। हरदोई के बेनीगंज निवासी अशोक सिंह (46) गांव के ही साथी नितिन सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। वह माल भरावन रोड पर बदगदिया स्थित धर्मंकांटे के पास पहुंचे ही थे तभी विपरीत दिशा में आ रही ट्रैक्टर- ट्रॉली व कार में बाइक टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग उछलकर दूर जा गिरे। गंभीर रूप से घायल अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया। इंस्पेक्टर आनन्द कुमार द्विवेदी के मुताबिक इम मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। ट्रैक्टर- ट्रॉली व कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।