Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTraffic Safety Meeting in Mohanlalganj ACP Rajneesh Verma Addresses Auto and Tempo Drivers
टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों के साथ एसीपी ने की बैठक
मोहनलालगंज में एसीपी रजनीश वर्मा ने ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की। उन्होंने चालकों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित मानक से अधिक सवारियां न बैठाएं और चौराहे से 50 मीटर के भीतर वाहन न...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 8 Nov 2024 08:10 PM
Share
मोहनलालगंज। हरदोई में डीसीएम व आटो में टक्कर में मौतो के बाद शुक्रवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने मोहनलालगंज में आटो, टैम्पो व ई-रिक्शा चालको के साथ बैठक की। एसीपी ने चालको से कहा कि वह निर्धारित मानक से अधिक सवारियां न बैठाए। किसी भी वाहन में चालक की दाहिनी ओर कोई सवारी न बैठे। चौराहे से 50 मीटर के भीतर कोइ सवारी वाहन को न रोका जाएं। सवारियों को निर्धारित स्थान पर ही बिठाए। पूरे कस्बे में कही भी मनमानी वाहन रोक कर सवारी न उतारें न बिठाएं। रांग साइड में कोई भी वाहन न चले। अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।