निशातगंज में बैरिकेडिंग से ई-रिक्शा पर कसी नकेल
निशातगंज में ट्रैफिक पुलिस ने जाम और ई-रिक्शा की अराजकता पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू की है। चौराहे पर वाहनों के रुकने पर पाबंदी लगाई गई है और बैरिकेडिंग की जा रही है। पटरी दुकानदारों को हटाकर...
निशातगंज में आखिर जाम और ई-रिक्शा, ऑटो की अराजकता पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई है। आला अफसरों ने जाम पर रिपोर्ट तलब करने के साथ चौराहे पर वाहनों के रुकने पर पाबंदी लगा दी गई है। ई-रिक्शा, ऑटो की मनमानी पर नकेल कसते हुए बैरिकेडिंग लगाकर तय रूट पर गुजारा जाएगा। चौराहे पर यातायात सुगम बनाने के लिए हर दिशा में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का आवागमन कराया जाएगा, ताकि पॉलीटेक्निक, पेपरमिल कॉलोनी, महानगर, आईटी चौराहे के रास्ते चौराहे पर आने वाले वाहन सवार आसानी से निशातगंज चौराहा जाम में फंसे बगैर पार कर सकें। लखनऊ के बड़े चौराहों में शुमार निशातगंज में ई-रिक्शा वालों का मकड़जाल फैला है। बिना ई रिक्शा-टेंपो चालकों के जाल में फंसे चौराहे से गुजरना संभव नहीं है। यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों की दिक्कत और ई-रिक्शा, ऑटो की अराजकता का मुद्दा उठाते हुए हिन्दुस्तान ने इनकी मनमानी उजागर की। साथ ही बताया कि किस तरह पुलिस की मेहरबानी से ई-रिक्शा, ऑटो लगभग पूरे चौराहे पर हर वक्त काबिज रहते हैं, जिससे आम राहगीर का गुजरना मुश्किल है। खबरें छपने के बाद ट्रैफिक पुलिस के अफसर सोमवार को जागे और चौराहे पर खड़े होने वाले ई रिक्शा और टेंपो का ठहराव प्रतिबंधित करते हुए चौराहे पर सवारी उतारने, बिठाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा चौराहे पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को बिना रुके यातायात सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक कर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे।
पुल के नीचे रास्ता खुलवाया, पटरी दुकानदार हटाए
निशातगंज पुल के नीचे अतिक्रमण से संकरा हो चुके रास्ते को खाली कराया गया। इससे चौराहे के पहले वाहन सवार पुल के नीचे यू टर्न लेकर आगे जाम में फंस न सकें। इससे पीछे से आने वाले वाहन भी बिना जाम में फंसे आगे बढ़ते रहे। सड़क के दोनों ओर पटरी दुकानदारों का कब्जा है। इसके आगे सड़क पर ठेले-खोमचे वाले आ जाते हैं। इससे मुख्य मार्ग की सड़कें और सकरी हो जाती है। ट्रैफिक कर्मी पुनीत सिंह ने बताया कि पटरी दुकानदारों के सामने कोई ठेला या खोमचे वाला खड़ा नहीं होगा। इसके लिए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है।
ई-रिक्शा, टेंपो वालों की मनमानी नहीं चलेगी
निशातगंज के टीएसआई उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि चौराहे के आसपास ई रिक्शा-टेंपो वालों की मनमानी नहीं चलेगी। सवारी बैठाने के लिए सड़क घेरकर वाहन खड़ा करने पर रोक लगा दी गई है। दो बार चेतावनी के बाद चालान कर वाहन थाने में जब्त कर लिया जाएगा।
निशातगंज में जाम की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गई है। वहां तैनात कर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस चौराहे का भी अध्ययन कराकर जाम से मुक्त करने का प्रयास रहेगा।
- प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक, लखनऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।